देश में 1 दिन में कोरोना के 93 हजार मामले

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 93 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं तथा 1,200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है (Corona cases)। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 93,337 नए मामले सामने आए हैं तथा 1,247 लोगों की मौत हो गई है। देश में कुल संक्रमितों की 53 लाख 8 हजार के पार पहुंच चुकी है। वहीं अब तक 85,619 मौतें हो चुकी हैं। इसके अलावा 42,08,431 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। देश में अभी 10,13,964 मामले सक्रिय हैं। सरकार के अनुसार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के पीछे टेस्टिंग बढ़ाए जाना मुख्य वजह है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।