एक दिन में कोरोना वायरस के 9,000 मामले

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रकोप लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, कल एक दिन में पहली बार 9,304 लोग कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाए गए हैं। इसके साथ ही 260 लोगों की जान भी चली गई। अब तक कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,16,919 हो गई है तथा 6,075 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 1,06,737 है, तो वहीं कुल 1,04,107 मरीज भी ठीक हो चुके हैं।