90 साल की मारग्रेट कीनन बनीं, कोरोना वैक्सीन लगवाने वाली दुनिया की पहली शख्स

आज से ब्रिटेन में आम लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो चुका है (Corona vaccination starts in Britain)। सबसे पहला टीका उत्तरी आयरलैंड की एक 90 वर्षीय महिला मारग्रेट कीनन को लगाया गया (First vaccine to Margaret Keenan)। उनका नाम अब इतिहास में दर्ज हो गया है। उन्हें दुनिया में सबसे पहली कोविड़-19 वैक्सीन लगवाने का श्रेय मिला है।

लंदन में कॉवेंट्री अस्पताल में स्थानीय समयानुसार 6 बजकर 31 मिनट पर डॉक्टरों की देखरेख में मारग्रेट कीनन को कोरोना का सबसे पहला पूर्ण विकसित टीका लगाया गया। एक हफ्ते बाद ही उनका 91वां जन्मदिन भी है। इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘दुनिया में कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन लेते हुए मुझे विशेषाधिकार महसूस हुआ है। यह मेरे जन्मदिन से पहले एक शानदार तोहफा है। अब मैं अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त गुजार सकती हूं और परिवार के साथ नए साल की खुशियों में शामिल हो सकती हूं।

सामूहिक टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत आज से यूके में कोविड वैक्सीन लगाने की शुरूआत कर दी गई है। इसे अमेरिकी कंपनी फाइजर और बायोएनटेक ने विकसित किया है। हालांकि इससे पहले कोरोना वैक्सीन को विकसित करने के दौरान कई लोगों को प्रयोग के तौर पर कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है।