
देश में केरल और पश्चिम बंगाल (Kerala and West Bengal) से 9 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है (9 Suspicious terrorists arrested)। आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्णाकुलम में छापे मारकर इन लोगों को पकड़ा है। ये सभी लोग आतंकी साजिश से जुड़े हुए हैं। इन लोगों को पाकिस्तान से अल-कायदा के आतंकियों ने सोशल मीडिया पर प्रशिक्षित किया था। इनका मकसद दिल्ली सहित देश में कई जगहों पर हमले करना था। इन लोगों का काम धन उगाही कर उससे हथियार और गोला-बारूद खरीदना था, ताकि वे देश में हमले कर सकें। इस मामले में अभी और लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।