![affganistan](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/02/affganistan-696x497.jpg)
अफगानिस्तान (Afghanistan) में कल के दिन अलग-अलग हमलों में पांच सरकारी कर्मचारियों (Government employees) और चार पुलिसकर्मियों (Four policemen) की मौत हो गई। इसकी जानकारी वहाँ के अधिकारियों ने दी है। फिलहाल किसी ने भी इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह हमला अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Capital kabul) में हुआ। वहाँ के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजधानी के बाग-ए दाउद इलाके में बंदूकधारियों के हमले में ग्रामीण विकास मंत्रालय के चार कर्मचारी सहित पांच लोग मारे गए। हमले के घंटों बाद राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा कि हमले में मैदान वरदाक प्रांत में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यवाहक प्रांतीय निदेशक रेयाज अहमद खलील को निशाना बनाया गया था। मरने वालों में खलील भी शामिल हैं। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने हमले की कड़ी आलोचना की और तालिबान पर हिंसा को बढ़ावा देकर शांति वार्ता में देरी करने का आरोप लगाया। गनी ने कहा, ‘‘उन्होंने दिखा दिया है कि वे शांति में विश्वास नहीं करते हैं।’’ फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।