राजस्थान में कोटा के एक सरकारी अस्पताल में 9 नवजात बच्चों की मौत

राजस्थान के कोटा (Kota of Rajasthan) शहर के एक सरकारी अस्पताल में 8 घंटे के अंतराल में 9 नवजात बच्चों की मौत हो गई। इन सभी बच्चों की उम्र 1 से 7 दिन के बीच में थी। एक अधिकारी ने बताया कि कोटा के जे.के. लोन अस्पताल (J.K. Lone Hospital) में 5 बच्चों की मौत बुधवार की रात हो गई, जबकि 4 बच्चों की मौत गुरुवार दोपहर तक हुई। कुल मिलाकर 8 घंटे के अंतराल में 9 बच्चों की जान चली गई। पिछले साल के अंत में भी इसी अस्पताल में 35 दिन में 100 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी।

उधर, अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एस.सी. दुलारा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अस्पताल में इलाज के लिए आए 9 नवजातों की गुरुवार को मौत हुई है। इनमें से 3 बच्चों को मृत हालत में अस्पताल लाया गया और उनके परिजनों को तुरंत इस संबंध में सूचित किया गया था। हालांकि नवजातों की मौत की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को जिलाधिकारी (डीएम) भी अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने तत्काल अतिरिक्त चिकित्सक व नर्सिग स्टाफ की तैनाती के आदेश दिए हैं।