
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना जिले (Parganas District) में रविवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री (cracker factory) में विस्फोट हो गया। इस घटना में अबतक 9 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी है। पुलिस ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब दस बजे उस समय हुआ, जब कोलकाता से लगभग 30 किलोमीटर उत्तर में दुत्तापुकुर पुलिस थाना क्षेत्र (Duttapukur Police Station Area) में नीलगंज के मोशपोल इलाके में कई लोग पटाखा फैक्ट्री में काम कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया कि बचाव अभियान चल रहा है। घायलों को इलाज के लिए बारासात अस्पताल ले जाया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये अवैध पटाखा फैक्ट्रियों टीएमसी नेताओं की मदद से चलाई जा रही हैं और इसके लिए पुलिस को पैसे भी दिए जाते हैं।