मुजफ्फरनगर में सभी शिक्षण संस्थानों में 9 दिनों की छुट्टी

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के जिलाधिकारी (District Magistrate) अरविंद मलप्पा बंगारी ने एक नोटिस जारी करते हुए बताया है कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए जनपद के सभी शिक्षण संस्थान 8 जुलाई से 16 जुलाई तक बंद रहेंगे। मुजफ्फरनगर डीएम की ओर से यह सूचना प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई समेत आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय, डिग्री कालेज, डायट, तकनीकी संस्थानों को भेज दी गई है।

जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के सभी शिक्षण संस्थान 8 जुलाई से 16 जुलाई तक बंद रहेंगे। 4 जुलाई से प्रारम्भ होने वाली कांवर यात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। सभी जशैक्षणिक संस्थानों के निदेशक। जनपद मुजफ्फरनगर कांवर यात्रा शुरू होने पर सभी सड़कें कांवरियों से भर जाएंगी। कांवड़ यात्रा के दौरान जिले में नया रोड डायवर्जन भी लागू किया जाएगा। ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी होगी।