दिल्ली में 9 सीआरपीएफ के जवान कोरोना संक्रमित

पूरे देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कल राजधानी दिल्ली (Delhi) में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 47 जवानों को नरेला के क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) में भेजा गया था। जाँच के बाद अब इनमें से 9 जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सीआरपीएफ ने बताया कि इन 9 जवानों को आइसोलेशन वार्ड (Isolation ward) में भेज दिया गया है। इसके बाद से सीआरपीएफ में हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि ये सभी जवान दिल्‍ली में ही तैनात थे। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 136 नए मामले सामने आए हैं तथा 3 की मौत भी हो गई है। अब दिल्ली में कुल 2,514 मरीज हो गए हैं तथा इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है।