भारत से 88 नर्सों का एक जत्था, कोरोना वायरस (Corona Virus) से जंग लड़ रहे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के, स्वास्थ्य कर्मियों (Health workers) की मदद के लिए शनिवार को दुबई पहुँच गया। ये नर्सें पहले 14 दिन तो क्वारंटाइन (Quarantine) में ही रहेंंगी, फिर आवश्यकतानुसार विभिन्न अस्पतालों में तैनात की जाएंगी। इन नर्सों को आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में काम करने का बेहतर अनुभव है। यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या 17,417 हो गई है, वही जान गंवाने वालों की संख्या 185 हो गई है। केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में स्थित, एस्टर डीएम हेल्थकेयर अस्पताल ने, इन नर्सों को भेजा है।