
देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले 60 लाख के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 82,170 नए मामले सामने आए हैं तथा 1,039 लोगों को मौत हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 60,74,702 हो गए हैं। वहीं 95,542 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। 9,62,640 मामले सक्रिय हैं, जबकि अब तक 50,16,520 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। इस समय देश में कोरोना से रिकवरी की दर 82.58 प्रतिशत है, जो दुनिया में सबसे अधिक है। वहीं, मृत्यु दर घटकर 1.57 फीसदी हो गई है। सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 35,571 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 13,39,232 लोग प्रभावित हो चुके हैं।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के आंकड़ों के अनुसार, कल एक ही दिन में देशभर में 7,09,394 सैंपल टेस्ट किए गए। इसके साथ अब तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 7,19,67,230 हो गई है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।