
देश में कोरोना वायरस (Corona virus) का कहर अब भी जारी है। इस बीच कल 12 सितंबर से भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 80 नई विशेष रेलगाड़ियों (Special trains) का परिचालन शुरू करने का फैसला किया है। इनकी बुकिंग आज से ही शुरू हो चुकी है। इनमें शताब्दी, हमसफर और एसी सुपरफास्ट रेलगाडियां भी शामिल हैं। अगर आप भी कहीं जाने की सोच रहे हैं, तो अब इनमें टिकट बुक करा सकते हैं, क्योंकि इन 80 रेलगाड़ियों की तत्काल बुकिंग भी शुरू हो गई है। किसी भी यात्रा के लिए तत्काल टिकट आप रेलवे स्टेशन के पीआरएस काउंटर, आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट और आईआरसीटीसी के ऐप से हासिल कर सकते हैं।
आपको बता दें कि तत्काल टिकट यात्रा की तारीख से एक दिन पहले बुक की जाती है। यानी कि अगर आप 13 सितंबर को यात्रा करने की सोच रहे हैं तो आपको उसके लिए 12 सितंबर को ही टिकट बुक करनी होगी। तत्काल टिकट लिए यात्रा की तारीख से एक दिन पहले सुबह 10 बजे से बुक की जा सकती है। एसी क्लास की तत्काल की बुकिंग 10 बजे से शुरू हो जाती है। एसी क्लास में एग्जीक्यूटिव क्लास, एसी-2, एसी-3 और एसी चेयर कार क्लास की बुकिंग होती है। वहीं नॉन एसी क्लास की तत्काल बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है, जिसमें स्लीपर क्लास और सेकंड सीटिंग क्लास आती हैं।