यमन की राजधानी सना में आर्थिक मदद बांटने के दौरान मची भगदड़, 80 लोगों की मौत

यमन की राजधानी सना (Yemen’s capital Sanaa) में आर्थिक मदद बांटने के दौरान भगदड़ मचने से 80 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 100 लोग घायल हो गए। वहाँ के व्यापारियों ने बिना स्थानीय प्रशासन से बात किए यह कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें बड़ी संख्या में गरीब लोग शामिल हुए थे।

हौथी सेना (Houthi Army) के जवानों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवा में फायरिंग की, जिससे बिजली के तार में विस्फोट हो गया। इस धमाके से घबराए लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे करीब 80 लोगों की कुचलकर मौत हो गई। मुसलमानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक, ईद अल-फितर के दौरान कुछ लोग गरीबों को दान आदि करते हैं।