राजधानी में दौड़ेंगी 80 एसी लो फ्लोर क्लस्टर बसें

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम (Public Transport System) को और मजबूत करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। बुधवार (13 अप्रैल 2022) को 80 और लो-फ्लोर एसी सीएनजी बसों (AC Buses) को सरकारी बेड़े में शामिल किया। आपको बता दें कि दिल्ली में पहली बार सरकारी बसों का आंकड़ा 7,081 पहुँच गया है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) और मुख्य सचिव विजय कुमार देव (Vijay Kumar Dev) ने इन बसों को राजघाट बस डिपो से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। घुमेनहेड़ा में नव निर्मित बस डिपो से यह बसें दिल्ली के 9 रूटों पर दौड़ने लगी हैं।

यह 80 बसें 9 रूटों, कमरुद्दीन नगर टर्मिनल से सराय काले खां, बी ब्लॉक मंगोलपुरी से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, सैयद नांगलोई पुरानी दिल्ली से रेलवे स्टेशन, महरौली से मयूर विहार फेस-3, टिकरी बॉर्डर से दिल्ली सचिवालय, वेस्ट एन्क्लेव से शिवाजी स्टेडियम, धौला कुआं से भाटी माइंस, मंगोलपुरी बी ब्लॉक से आर ब्लॉक न्यू राजिंदर नगर, मंगोलपुरी क्यू ब्लॉक से सफदरजंग टर्मिनल तक चलेंगी।