
जम्मू-कश्मीर में 24 घंटों के अंदर दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 8 आतंकी मारे गए हैं (8 terrorists killed in 2 encounters in J&k)। शोपियां जिले के बंदपावा इलाके में कल से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही थी। इसमेें 5 आतंकी मारे गए हैं। इसके अलावा अवंतीपोरा के मेज पंपोर में 3 आतंकियों को मार गिराया है। मस्जिद में घुसे दोनों आतंकियों को आज सुबह मार दिया गया है। अभी इन इलाकों में और आतंकी छिपे हो सकते हैं, इसलिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने इस साल 100 से अधिक आतंकी मार गिराए हैं (100 terrorists killed this year in J&K)।