कनाडा में प्रतिबंधित हथियार रखने के आरोप में 8 सिख गिरफ्तार

कनाडा (Canada) के ओंटारियो प्रांत (province of ontario) के ब्रैम्पटन शहर (city ​​of brampton) में प्रतिबंधित हथियार (prohibited weapons) रखने के आरोप में आठ सिखों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को 2 अक्टूबर को गोलीबारी की सूचना मिली, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। दरअसल, निज्जर की हत्या के आरोप के ठीक एक दिन बाद आपराधिक जांच ब्यूरो के अधिकारियों ने एक आपराधिक कोड सर्च वारंट जारी किया था। कनाडाई पुलिस ने ओंटारियो प्रांत के ब्रैम्पटन शहर में लोडेड और प्रतिबंधित आग्नेयास्त्र रखने के मामले में 19 से 26 वर्ष की आयु के लगभग आठ सिख युवाओं को गिरफ्तार किया है।