चक्रवाती तूफान के कहर से चेन्नई में 8 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तटीय इलाके के लिए अगले कुछ घंटे बेहद खतरनाक है। आईएमजडी (IMD) के मुताबिक, भीषण चक्रवाती तूफान ‘मिगजौम’ अगले चार घंटों के दौरान 90-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बापटला के पास दक्षिणी आंध्र प्रदेश तट को पार करेगा। इससे पहले इस तूफान ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में कहर बरपाया था। आईएमडी को अभी भी अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और उत्तरी तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी (Tamil Nadu and Puducherry) में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की उम्मीद है। चक्रवात ‘मिगजौम’ के कारण चेन्नई और आसपास के जिलों में सोमवार को बाढ़ ने तबाही मचााई दी जिससे जनजीवन बाधित हो गया।

चेन्नई में इसने तबाही मचाई हुई है। 17 शहर पानी में डूबे हुए हैं। रविवार (3 नवंबर 2023) से अब तक 400-500mm बारिश हो चुकी है। हालत ऐसे हैं कि घरों में पानी घुस गया है जबकि कार और बाइकें सड़कों पर तैर रही हैं। कहा जा रहा है कि 70-80 सालों में बारिश का ऐसा हाल नहीं देखा गया था। 2015 में भी स्थिति खराब हुई थी मगर तब केवल 330mm वर्षा हुई। इस बार हालत इतनी खराब है कि चेन्नई में 8 लोगों की जान चली गई है।