
कर्नाटक विधानसभा (karnataka assembly) के सामने से एक बड़ी घटना सामने आई है। विधानसभा के सामने 8 लोगों ने सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि कर्नाटक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इन लोगों को रोक लिया और हिरासत में ले लिया। ये सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, यहाँ विधानसभा के सामने एक मुस्लिम जोड़ा अपने पूरे परिवार के साथ पहुँचा। इन लोगों ने पहले एक बैंक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। इस परिवार और दंपति की पहचान जे.जे. नगर निवासी 48 वर्षीय शाहिस्ता बानो और उसके पति मोहम्मद मुनेयद उल्ला और उनके परिवार के रूप में हुई है। भारी हंगामे के बाद पुलिस ने दंपति के खिलाफ आईपीसी की धारा 309 के तहत आत्महत्या के प्रयास और धारा 290 के तहत सार्वजनिक उपद्रव पैदा करने का मामला दर्ज किया। पुलिस ने दंपति से शपथ पत्र लिया और उन्हें हिरासत मे लेने के बाद रिहा कर दिया।