![10](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/07/10-4-696x497.jpg)
उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) में गुरुवार को साप्ताहिक बाजार (weekly shop) में सार्वजनिक रूप से नमाज अदा करने के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी पुलिस ने दी। जिला मुख्यालय के पास स्थित रिहायशी कॉलोनी शिवालिक नगर (Shivalik Nagar) की पीठ बाजार में कल देर शाम आठ लोगों के सार्वजनिक रूप से नमाज पढ़ने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पंहुची। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने नमाज पढ़ने वाले सभी आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर उप जिलाधिकारी-उप जिला मजिस्ट्रेट (एसडीएम) की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चेतावनी के बाद जमानत देकर छोड़ दिया गया।