उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में 8 माह की गर्भवती महिला की हत्या

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जालौन जिले (Jalaun district) के आटा कस्बे में पति ने अपनी आठ माह की गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया। सास-ससुर खेत से घर लौटे तो बहू का शव चारपाई पड़ा मिला। पुलिस ने शव को को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के भदरेखी गांव निवासी कालका प्रसाद ने बताया कि उसके पुत्र राजेंद्र की शादी वर्ष 2021 में हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के बेरीकुपरा गाँव निवासी बाबूराम की बेटी राखी के हुई थी। अभी तक उनकी कोई संतान नहीं थी। राखी आठ महा की गर्भवती थी। राजेंद्र अक्सर राखी पर शक करता था, जिसको चलते दोनों में आए दिन विवाद होता रहता था। यह देखने के लिए कि वह किससे बात कर रही है, राजेंद्र ने कई बार उसका फोन छीना। परिवार वालों को नहीं पता था कि झगड़ा इतना बड़ा रूप ले लेगा। घटना की जानकारी उनके नाती और नातिन ने दी।