उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से 8 की मौत

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी इलाके में इस्लाम नगर रोड पर एक निजी कोल्ड स्टोरेज चेंबर की छत गिरने से 8 लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई। इस मामले में कोल्ड स्टोरेज के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि हादसे में मरने वालों की संख्‍या 8 हो गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ (NDRF and SDRF) द्वारा तलाशी और बचाव कार्य जारी है। अब तक 11 लोगों को बचा लिया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार संभल के चंदौसी इलाके में आलू कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने की घटना में मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये देगी। सभी घायलों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा।