
कर्नाटक के शिवमोगा (Shivamogga of Karnataka) जिले में धमाका होने से 8 लोगों के मरने की खबर है (8 died in the blast)। यह धमाका कल रात एक ट्रक में हुआ, जिसमें विस्फोटक भरा हुआ था। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदुरप्पा ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से लगभग 350 किलोमीटर दूर शिवमोगा में कल रात साढ़े दस बजे के आसपास यह घटना हुई। पुलिस के अनुसार, जिस ट्रक में यह धमाका हुआ उसमें जिलेटिन लदा हुआ था। इस ट्रक में मौजूद 6 मजदूरों समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई है। इससे आसपास के इलाके में जोरदार झटके महसूस किए गए, जिससे कई घरों के शीशे भी टूट गए। वहीं जिस सड़क पर यह ट्रक जा रहा था वह भी टूट गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘शिवमोगा में हुई घटना से मैं आहत हूँ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। प्रार्थना करता हूं कि सभी घायल जल्द ठीक हो जाएंगे। राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।’