गुजरात में कपड़े के गोदाम में आग लगने से 8 मरे

गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad of Gujarat) में कपड़े के एक गोदाम में आग लगने की खबर आई है (Fire in Cloth Godown)। यह आग नानूकाका एस्टेट स्थित एक इमारत में बने कपड़े के गोदाम में लगी है। इससे उस इमारत की छत भी धमाके से गिर गई है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई तथा 5 लोगों के मकान के मलबे में दबे होने की आशंका है। आग लगने की सूचना पाकर दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

दमकल विभाग के अधिकारी के अनुसार यह आग गोदाम के पास में एक बॉयलर के फट जाने से लगी है। अभी तक  6 लोगों को बचाया जा चुका है, जिसमें से 5 की हालत गंभीर है। अभी दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।