अमेरिका में कोरोना से अब तक 75 हजार मौतें

पूरे विश्व में कोरोना वायरस (Corona Virus) बढ़ते हुए 190 से ज्यादा देशों में अपने पैर पसार चुका है। इस महामारी की वजह से अमेरिका (America) में अब मौत का आंकड़ा 75 हजार के पार हो गया है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के अनुसार, अमेरिका में कुल 75,543 मौतें हो चुकी हैं तथा कुल मामलों की संख्या 12 लाख 50 हजार से अधिक हो गई है। पिछलेे 24 घंटों में 2,500 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। यहां कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और रोजाना नए मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है।