74वां जन्मदिन जेल में बीता, चिदंबरम

कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने अपना 74वां जन्मदिन तिहाड़ जेल में मनाया। जेल में जन्मदिन की बधाई देने के लिए बेटे और सांसद कार्ति चिदंबरम, साला और दोस्त पहुँचे। चिदंबरम से इन तीनों की यह मुलाकात जेल नंबर-7 की डयोढ़ी में कराई गई। आमतौर पर जेल में बंद कैदियों से मुलाकात जंगले पर कराई जाती है। हालाँकि, जेल प्रशासन इस बात के माकूल इंतजाम किए थे कि कोई भी कैदीया जेल अधिकारी इनका जन्मदिन का जश्न जेल के अंदर ना बना सके।