
मोबाइल पेमेंट एप ‘भीम’ के यूजर्स से जुड़े करीब 72.6 लाख रिकॉर्ड एक वेबसाइट पर सार्वजनिक होने की खबर आई है। सुरक्षा अनुसंधानकर्ताओं (Security researchers) ने इसका पता लगाया है। वीपीएन रिव्यू वेबसाइट ‘वीपीएनमेंटर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सार्वजनिक हुए डाटा में नाम, जन्मतिथि, उम्र, लिंग, घर का पता और अन्य संवेदनशील जानकारियां शामिल है। ‘वीपीएनमेंटर’ के सुरक्षा अनुसंधानकर्ताओं ने एक ब्लॉग में लिखा है कि ‘इस उजागर हुए डाटा का स्तर असाधारण है। इसने देश भर के लाखों लोगों को प्रभावित किया है और उन्हें संभावित खतरनाक साइबर अपराधियों, चोरों और हैकर्स के हमले का निशाना बनने के लिए छोड़ दिया है।’ सुरक्षा चूक को पिछले महीने के आखिर में बंद कर दिया गया था। इसके बाद अनुसंधानकर्ताओं ने एक ही महीने में दो बार भारत की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीआरटीइन) से संपर्क किया। भीम वेबसाइट को सीएमसी की ई- गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड कंपनी ने भारत सरकार के साथ मिलकर विकसित किया था।