भारत करेगा 71वें मिस वर्ल्ड की मेज़बानी

मिस वर्ल्ड का 71वां संस्करण होने वाला है और इस बार मिस वर्ल्ड के 71वें संस्करण की मेजबानी भारत करेगा. यह प्रतियोगिता भारत स्थित कश्मीर के श्रीनगर में हो सकती है. 27 वर्षों के बाद एक बार फिर से यह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता भारत में होने जा रही है, इससे पहले यह प्रतियोगिता भारत में वर्ष 1996 में हुई थी. आपको बता दें कि भारत अब तक 6 बार मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीत चुका है, 1966 में रीता फारिया ने यह ख़िताब जीता था. उसके बाद 1994 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने यह ख़िताब जीता, फिर डायना हेडन ने 1997 में यह ख़िताब अपने नाम किया. उसके बाद युक्ता मुखी 1999 में, वर्ष 2000 में प्रियंका चोपड़ा और मानुषी छिल्लर साल 2017 में  मिस वर्ल्ड बनीं. इस बार भारत की तरफ से कईं नाम मिस वर्ल्ड के लिए चर्चा में है.