
देश में बढ़ते सर्दी के सितम के साथ ही कोरोना वायरस (corona virus) और भी विकराल होता जा रहा है। भारत में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, कोरोना वायरस के नए मामले और भी तेजी से सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 702 नए मामले सामने आए हैं, जिससे चिंता बढ़ती जा रही है। क्योंकि इससे एक दिन पहले देश में कोविड के 529 नए मामले दर्ज किए गए थे। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 702 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4097 हो गई है। देश के अलग-अलग राज्यों में कोविड-19 से लोगों की मौत हो गई है। कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दिल्ली, कर्नाटक, केरल और पश्चिम बंगाल में एक-एक मरीज की मौत हुई है।