प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Rashtriya Janata Dal chief Lalu Prasad Yadav) से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की। एजेंसी ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के कथित घोटले में मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) जांच के सिलसिले में लालू से पूछताछ की है। लालू पहली बार जांच एजेंसी के सामने पेश हुए थे। वह सुबह करीब 11 बजे अपनी बेटी मीसा भारती के साथ पटना स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे। हालांकि मीसा को अंदर नहीं जाने दिया गया। ईडी ने लालू से 70 सवाल पूछे। रात करीब 9 बजे लालू यादव ईडी दफ्तर से बाहर निकले। हालांकि, लालू खुद को निर्दोष बताकर पूरे मामले से पल्ला झाड़ते रहे। मामले के जांच अधिकारी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत लालू का बयान दर्ज कर लिया है।