दिल्ली में चीनी मांझे से पंतग उड़ने वाले 7 गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में पुलिस ने पंतग उड़ाने के लिए प्रतिबंधित मांझे का इस्तेमाल करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चीनी मांझे के 33 बंडल भी जब्त किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, बाहरी दिल्ली जिले की पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘व्यक्तियों या जानवरों के जीवन को खतरे में डालने के लिए मांझे का इस्तेमाल करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से दो सौ पतंगें और 33 बंडल चाइनीज मांझा भी बरामद हुआ है। चाइनीज मांझा बेचना और इस्तेमाल करना दोनों अपराध है।’’

पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार (Paschim Vihar) इलाके में गत बुधवार को सात साल की एक लड़की, जो अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही थी, चीनी मांझे से उसका गला कट गया और उसकी मौत हो गई। राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने 2017 में राष्ट्रीय राजधानी में चीनी मांझे पर प्रतिबंध लगा दिया था।