मेक्सिको में आया 7.5 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी

कल दक्ष‍िणी मेक्स‍िको (Mexico) के समुद्र तट पर जबरदस्त भूकंप (Earthquake) आया, जिसके झटके वहां से सैकड़ों मील दूर मेक्स‍िको सिटी में भी महसूस किए गए। भूकंप आने से कम से कम पांच लोगों की जान चली गई और कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.5 मापी गई। रिपोर्ट के अनुसार झटके इतने तेज थे कि लोग सड़कों पर निकलने को मजबूर हो गए और सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई। अमेरिकी जीयोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.4 थी और इसका केंद्र ओक्साका राज्य में प्रशांत महासागर के तट के पास था।