नौकरानी से संबंध बनाने के दौरान 67 साल के बुजुर्ग की हुई मौत

कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Capital Bengaluru) में 67 साल एक शख्स की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, नौकरानी के साथ संबंध बनाने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस केस के चलते महिला ने प्लास्टिक कवर और बेडशीट में लपेटकर शव को सड़क किनारे फेंक दिया था।

आपको बता दें कि बेंगलुरु पुलिस को एक सप्ताह पहले एक प्लास्टिक बैग में 67 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला था। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि बुजुर्ग अपनी नौकरानी के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। इसी बीच दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद नौकरानी अपने पति की मदद से शव को प्लास्टिक की थैली में पैक कर सड़क किनारे फेंक दिया। नौकरानी को डर था कि अगर पुलिस को जानकारी दी तो उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।