जम्मू-कश्मीर में 24 घंटों में 6 आतंकी ढेर

आज सुबह जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। कश्मीर घाटी में पिछले 24 घंटे में यह दूसरी मुठभेड़ है। इस दौरान 6 आतंकवादी मारे गए हैं। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली, तो पुलिस सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और छानबीन शुरू कर दी। आतंकियों ने अपने को घिरा हुआ देखकर सुरक्षाबलों की टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और तीनों आतंकियों को मार दिया।

इससे पहले शुक्रवार को कुलगाम (Kulgam) में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों को ढेर करने में कामयाबी हासिल की थी। कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ उस समय देखने को मिली है, जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं।