
पूरे विश्व मेें इस समय कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण लगभग सभी खेलों के आयोजनों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इस बीच ‘इंग्लिश प्रीमियर लीग’ (ईपीएल) के 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोविड-19 के कारण इस लीग को रोक दिया गया था और जून में इसकी वापसी की संभावना जताई जा रही थी। लीग ने एक बयान में कहा, “द प्रीमियर लीग आज इस बात की पुष्टि करती है कि 17 और 18 मई को कुल 748 खिलाड़ियों और क्लब स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट किया गया था। इनमें से तीन क्लबों के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।