संपत्ति के विवाद में बाप-बेटे ने की 6 लोगों की हत्या

कोरोना (Corona) से लॉकडाउन (Lockdown) के बीच, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यह वारदात लखनऊ के बंथरा थाना इलाके की है। एक घर के सबसे बड़े बेटे ने, अपने बुजुर्ग मां-बाप तथा छोटे भाई के पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। संपत्ति के विवाद में इस बड़े बेटे ने अपने पुत्र के साथ मिलकर परिवार के 6 लोगों को मार डाला। सब की हत्या धारदार हथियार से की गई है। इस हत्याकांड से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और जुर्म को कबूल किया। पुलिस आरोपी को साथ लेकर मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पंचनामे की कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।