
बिहार (Bihar) के औरंगाबाद जिले (Aurangabad district) में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने वज्रपात (Thunderclap) से हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मृतकों की पहचान मनीष कुमार, प्रिंस कुमार, रोहित कुमार, सिधेश्वर यादव, हरेंद्र सिंह और युगल राम के रूप में की गई है। मुख्यमंत्री ने लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से खराब मौसम के दौरान पूरी सावधानी बरतने की अपील की है। खराब मौसम की स्थिति में वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घर में ही रहें और सुरक्षित रहें।