
हरियाणा (Haryana) के यमुनानगर जिले (Yamunanagar district) में जहरीली शराब (poisonous liquor) पीने से पिछले दो दिनों में 6 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने कहा कि मौत का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है क्योंकि मरने वालों में से 5 लोगों का पोस्टमार्टम के ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि इस मामले को लेकर जांच चल रही है। यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में हो गई। बाद में पता चला कि व्यक्ति की मौत कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हुई थी।
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने सूचना के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है। इसका पता लगाने के लिए आसपास के गांवों के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है क्योकि कुछ लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।