
ओडिशा के गंजम में बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। मंगलवार रात को कलिंगा घाट के पास एक बस पलटने की वजह से छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। बस में पश्चिम बंगाल के पर्यटक बैठे हुए थे, जो दरिंगबाड़ी से वापस लौट रहे थे। अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक, हादसा ब्रेक फेल होने से हुआ होगा या फिर ड्राइवर नया रहा होगा। फिलहाल हादसे की जांच जारी है।