
बिहार (Bihar) के कटिहार जिले (Katihar District) में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया (Painful road accident)। एनएच 31 (NH-31) के पास स्कार्पियो एक ट्रक से जा टकराई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं। यह घटना कुर्सेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 कुर्सेला पुल पर हुई। बताया जा रहा है कि इस घटना में मारे गए लोग समस्तीपुर जिला (Samastipur District) के रोसड़ा के रहने वाले थे। ये सब अपनी लड़की की शादी के लिए एक लड़के को देखने आए थे। परिवार के सभी लोग एक स्कॉर्पियों में सवार थे। यह स्कॉर्पियो एक ट्रक से जा टकराई, जिस वजह से यह भीषण हादसा हुआ है। घायलों का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है, वहीं पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गया है।