
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) तेज बारिश (heavy rain) का कहर जारी है। खबर आ रही है कि प्रयागराज जिले (Prayagraj District) में तेज बारिश के चलते आकाशीय बिजली (Lightning) का कहर सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग झुलस गए हैं। इस घटना में झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के भी निर्देश दिए हैं।