जम्मू कश्मीर के एक घर में मिले 6 शव

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सिधरा (sidhra) में एक घर में संदिग्ध 6 शव मिले हैं। शव मिलने से आस पास के इलाके में हड़कंप मच (stirred up) गया। कहा जा रहा है कि मरने वालों में एक महिला, उसके तीन बच्चे और 2 रिश्तेदार शामिल हैं। इन लोगों की मौत कैसे हुई, अभी इसका पता नहीं लग पाया है। हालांकि पुलिस इस मामले की जाँच शुरू कर दी है। महिला की पहचान शकीना बेगम है। मरने वालों में वह, उसकी दो बेटियां नसीमा अख्तर और रुबीना बानो और बेटा जफर सलीम और उसके दो रिश्तेदार नूर अल हबीब और सज्जाद अहमद शामिल हैं। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है। हालांकि, अभी पुलिस ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी।