
भारत सरकार (Indian government) को देश में पहली बार 59 लाख टन लिथियम का भंडार (lithium reserves) मिला है और यह भंडार जम्मू कश्मीर (J&K) में पहली बार मिला है। यह जानकारी भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट से मिली है।
आपको बता दें कि खनन मंत्रालय को रियासी जिले के सलाल-हैमाना इलाके में करीब 59 लाख टन का लीथियम का भंडार मिला है। गुरुवार को हुई 62 वीं सेंट्रल भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (सीजीपीबी) की बैठक के दौरान 15 अन्य संसाधनों वाली भूवैज्ञानिक रिपोर्ट और 35 भूवैज्ञानिक ज्ञापनों के साथ यह रिपोर्ट संबंधित राज्य सरकारों को सौंप दी गई है। खास बात यह है कि लिथियम नॉन फेरस मेटल है और ईवी बैटरी के आवश्यक घटको में से एक है।