भारत में टिक टॉक समेत 59 चीनी ऐप बैन

लद्दाख की गलवान घाटी (Galvan Valley of Ladakh) में चीन और भारत के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प होने के बाद दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। भारत सरकार ने चीन के उत्पादों के बहिष्कार का फैसला लिया है। इस फैसले के तहत केंद्र सरकार (Central Government) ने टिकटॉक (TikTok) समेत 59 ऐप्स पर पाबंदी लगाने का आदेश जारी किया है। जानकारी के मुताबिक भारत सरकार ने देश की एकता, अखंडता और राज्यों की सुरक्षा के मद्देनजर चीनी ऐप्स पर पाबंदी लगाए जाने का आदेश जारी किया है। जिन ऐप्स पर पाबंदी लगाई गई है, उनमें लोकप्रिय ऐप टिक टॉक, डीयू रिकॉर्डर, विगो वीडियो, लाइकी, हेलो आदि शामिल हैं, जिनका भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।