हिजाब विवाद पर विरोध प्रदर्शन करने पर स्कूल के 58 छात्र निलंबित

देश में हिजाब विवाद (Hijab Controversy) लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कर्नाटक सरकार (Government of Karnataka) इस मामले में शांति बनाए रखने की अपील कर रही है, वहीं दूसरी तरफ लोग छात्र अपनी मांगों को लेकर अड़े हैं। अब शिरलकोप्पा (shirlakoppa) के शिवमोगा जिले (Shivamogga District) में हिजाब पर प्रतिबंध के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करने के बाद कर्नाटक के एक स्कूल के 58 छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। छात्रों ने विरोध किया था और मांग की थी कि कक्षा के अंदर हिजाब की अनुमति दी जाए। जिसके बाद कर्नाटक के एक स्कूल के 58 छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। छात्रों ने कहा, ”हिजाब हमारा अधिकार है, हम मर जाएंगे लेकिन हिजाब नहीं छोड़ेंगे।”

अधिकारियों ने कहा, जब तक निलंबन वापस नहीं लिया जाता है छात्रों को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। इस बीच अन्य प्रदर्शनकारियों पर भी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पिछले तीन दिनों से पुलिस और तहसीलदार छात्रों को नियमों की जानकारी दे रहे हैं।