
देश में तेजी से बढ़ते कोरोना (Corona) संक्रमण का सबसे ज्यादा असर एक बार फिर महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र के जालना (Jalna) जिले में एक मंदिर और उसके आसपास के इलाके से 55 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
आपको बता दें कि जालना के जयदेव वाडी (Jaydev Wadi) में जालीचा देव नाम का मंदिर है। यह ‘महानुभाव हिंदू पंथ’ के अनुयायियों की आस्था का अहम केंद्र है। इस मंदिर में अलग-अलग जिलों से लोग पूजा करने के लिए आते हैं और आकर कुछ समय मंदिर के अंदर ही रहते हैं। कल मंदिर के आसपास रहने वाले कुछ लोगों के बीमार होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद उन लोगों की कोरोना जांच कराई गई तो उसमें से 55 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से कुछ लोग मंदिर में रह रहे थे और कुछ मंदिर के आसपास रह रहे थे। कोरोना के इतने सारे मामलों को देखते हुए एहतियातन मंदिर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। मंदिर के आसपास बैरिकेड लगा दिए गए हैं तथा मंदिर को जाने वाले रास्ते पर भी पुलिसवालों की तैनाती कर दी गई है, जिससे लोगों को आने से रोका जा सके।