![13](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2024/01/13-2-696x497.jpg)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में घने कोहरे (Dense Fog) के कारण दर्दनाक सड़क हादसा (Painful Road Accident) हो गया। हाईवे पर ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ये सभी लोग ऑटो से गंगा स्नान करने जा रहे थे। हादसे के बाद सड़क पर शव बिखर गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को हाईवे से हटाया।
बताया जा रहा है कि आज सुबह ऑटो सवार लोग गंगा स्नान करने के लिए पाँचल घाट जा रहे थे। तभी अल्हागंज के सुगसुगी गांव के पास हाईवे पर ये हादसा हो गया। एक ट्रक से ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद ऑटो में सवार लोगों के शव सड़क पर इधर-उधर पड़े दिखे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने हादसे पर दुख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों के लिए निर्देशित किया है।