देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, दिल्ली (Delhi) स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में करीब 5 हजार नर्सिंग कर्मचारी (Nursing staff) कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। उनका कहना है कि काफी समय से उनकी कुछ मांगे लंबित हैं, जिसे एम्स प्रशासन की ओर से पूरा नहीं किया जा रहा है। इसके चलते हड़ताल का फैसला लिया गया है। हालांकि यह हड़ताल आज से शुरू होनी थी, लेकिन इसे कल से ही शुरू कर दिया गया है। एम्स नर्सिंग यूनियन के अध्यक्ष हरीश काजला का कहना है कि इस हड़ताल को नर्सिंग कर्मी 16 दिसंबर से शुरू करने वाले थे, लेकिन एम्स प्रशासन की ओर से, दूसरी कंपनी से अनुबंध के आधार पर सोमवार से ही नर्सों की भर्ती शुरू कर दी गई। इसके चलते हमने तुरंत ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। नर्सिंग कर्मियों के मुताबिक, उनकी करीब 23 मांगें हैं, जिनमें कुछ प्रमुख मांगे छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करना और कई सालों से अनुबंध पर काम कर रहे कर्मियों को पक्का करना शामिल है।