
73 वर्षीया शबाना आज़मी के 2024 में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में पांच दशक पूरे हो रहे हैं और इस अवसर पर उन्हें सम्मान देने के लिए ‘न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल’ (NYIFF) में एक विशेष समारोह आयोजित किया जाएगा और इसमें दीपा मेहता द्वारा निर्देशित 1996 में बनी फिल्म ‘फायर’ को प्रदर्शित किया जाएगा. ‘न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल’ जिसे उत्तर अमेरिका का सबसे लंबा चलने वाला और सबसे प्रतिष्ठित भारतीय फिल्म महोत्सव माना जाता है, इसका 24वां संस्करण 31 मई से दो जून तक आयोजित किया जाएगा. शबाना आज़मी इस वर्ष फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेंगी और अपने अभिनय कॅरियर की शुरुआत करने से लेकर कईं किरदारों के बारे में बताएंगी. फिल्म महोत्सव में नसीरुद्दीन शाह, अमिताभ बच्चन सहित कईं नामी फिल्मी कलाकारों की 49 कहानियां, वृतचित्र और लघु फिल्में दिखाई जाएंगी. शबाना आजमी के हवाले से ‘न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल’ (NYIFF) ने कहा, ”मैं शुरुआत से ही ‘न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल’ से जुड़ी रही हूं और पिछले कुछ वर्षों में इसने जो प्रगति की है, उससे मैं बेहद खुश हूं और मुझे खुशी है कि NYIFF में मेरे 50 वर्षों के फिल्मी सफर का जश्न मनाया जा रहा है और मैं बेसब्री से इसका इंतजार कर रही हूं.”