![Corona](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/12/Corona-696x464.jpg)
भारत में कोरोना (corona) के एक दिन में 50 हजार नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य मत्रालय (ministry of health) के मुताबिक बीते 24 घंटो में कोरोना के 50,040 नए मामले सामने आए हैं, जो शनिवार की तुलना में थोड़ा ज्यादा हैं, इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 3,02,33,183 हो गई है। वहीं इस दाैरान अब तक 2,92,51,029 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामले 5,86,403 हो गए हैं। बीते 24 घंटों में 1,258 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,95,751 हो गई है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.75 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.94 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.31 फीसदी रह गई है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक कुल 40,42,65,101 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,77,309 नमूनों की जांच कल ही की गई है। देश में अब तक 32,17,60,077 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।