प्रियंका के इंस्टाग्राम पर 50 मिलियन फॉलोअर्स

हॉलीवुड-बॉलीवुड (Hollywood-Bollywood) अभिनेत्री ‘प्रियंका चोपड़ा’ (Priyanka Chopra) ने सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया में एक नया कीर्तिमान (Record) अपने नाम दर्ज करा लिया है। अब सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ (Instagram) पर उनके ’50 मिलियन फॉलोअर्स’ (50 Million Followers) हो गए हैं। प्रियंका भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ‘विराट कोहली’ (Virat Kohli) के बाद ऐसा करने वाली ‘दूसरी भारतीय’ (Second Indian) बन गई हैं। साथ ही ऐसा करने वाली ‘पहली भारतीय महिला’ (First Indian Lady) भी बन गई हैं। वर्तमान में इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के 50.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। विराट ने इस सप्ताह की शुरुआत में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली थी। इंस्टाग्राम पर ‘भारतीयों की सूची’ (List of Indians) में विराट और प्रियंका के बाद ‘दीपिका पादुकोण’ (Deepika Padukone) का नंबर आता है। दीपिका के अब तक 44.2 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर ‘कमाई’ (Income) के मामले में प्रियंका 19वें स्थान पर हैं तो विराट 23वें पर।